जेएनयू एबीवीपी का विरोध धरना तीसरे दिन भी जारी
नई दिल्ली। हॉस्टल फीस बढ़ोतरी मामले पर जेएनयू एबीवीपी का अनिश्चितकालीन विरोध धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ता मंत्रालय की हाई लेवल समिति का बहिष्कार करते हुए फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जेएनयू एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी के खारिज होने और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लेने के बाद ही यह विरोध धरना समाप्त होगा। दुर्गेश ने छात्रसंघ समेत वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा सड़कों पर आंदोलन करने को गलत करार दिया है। कहा कि एबीवीपी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात शांतिप्रिय ढंग से कैंपस में रख रहा है। हम शांति से विरोध धरना कर रहे हैं।